विवेकानन्द विद्यालय में हुआ शिक्षकों का सम्मान
हरिहरक्षेत्र की पावन भूमि वैशाली के हाजीपुर प्रखण्ड के घोसवर में स्थित स्वामी विवेकानन्द शिक्षा निकेतन में बङे ही हर्षोल्लास के साथ शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर बिहार की राजधानी,पटना से आये कलाकारों ने अपनी संगीत से सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री संदीप जी ने अपने पुरे विद्यालय परिवार के साथ आये हुए अतिथियों का स्वागत हृदय से किया। विद्यालय में पढने वाले या पास आउट विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी बुलाया गया था। विद्यालय के विकास को देखकर सभी अभिभूत हुए। सबने सुस्वादु भोजन प्रसाद भी ग्रहण किया। आज के आयोजन में डिवाईन इंडिया सायंस एण्ड स्प्रिचुअल हैप्पीनेश एसोसिएशन-दिशा " के संस्थापक सचिव आचार्य राजेश तिवारी,आर्थिक प्रबंधक श्री प्रबोध तिवारी एवं सदस्य श्री संतोष कुमार सिंह जी ने उपस्थित लोगों से कहा की "अध्यापक हैं युग निर्माता- छात्र राष्ट्र के भाग्य विधाता!!
शास्त्रीय संगीत का आनन्द सभी अभिभावकों ने लिया।
आज के आयोजन को सफलता पुर्वक संपन्न करवाने में मुख्य भुमिका विद्यालय परिवार कि रही।