बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन राठौड़ का सांचौर को ज़िला ख़त्म करने का बयान दुर्भाग्यजनक पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई
पुर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई ने विडियो जारी कर कहा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन राठौड़ का सांचौर को ज़िला ख़त्म करने का बयान दुर्भाग्यजनक है बीजेपी एक साज़िश के तहत सांचौर ज़िले को ख़त्म करना चाहती है, यह उनके प्रदेश अध्यक्ष के बयान से साफ़ हो गया। सांचौर ज़िले के सभी मानदंड पूरा करता है। जबकि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बिना स्टडी किये बेतुका बयान दे रहे हैं। उनको सांचौर ज़िले की ज़मीनी हक़ीक़त पता ही नहीं है श्री मदन राठौड़ का बयान व प्रदेश की बीजेपी सरकार की मंशा से सांचौर जिलेवासियों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुँची है। हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं और इसकी घोर निंदा करते हैं सांचौर ज़िले को छत्तीस क़ौम की भावना व उनकी भलाई के उद्देश्य से बनाया गया था। हम सांचौर ज़िले को बरकरार रखने के लिए हर संभव संघर्ष करेंगे। https://www.facebook.com/share/v/yhVhErYCdXu6uvQC/?mibextid=oFDknk