ट्रेन के AC कोच में चढ़े दो युवक, GRP ने पूछा- कौन हो दोनों? सच्चाई पता चलते ही भागे अफसर
अंबाला. हरियाणा के अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर देर शाम ट्रेनों में यात्रियों की चैकिंग की जा रही थी. RPF द्वारा चैकिंग के दौरान एक यात्री के पास दो किलो सोना और दूसरे यात्री से पांच लाख रुपए नकदी मिला. तत्काल इसकी सूचना आयकर विभाग को दी गई और आगे की कार्रवाई जारी है. बताया जा रहा है कि दोनों यात्री अमृतसर के रहने वाले हैं और दोनों ही आभूषण और कपड़ा कारोबार से जुड़े हैं.
विधानसभा चुनावों को लेकर रेलवे पुलिस का सख्त पहरा है. स्टेशन व ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं. कल अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा ट्रेनों में चैकिंग अभियान चलाया गया. ट्रेन में चैकिंग के दौरान एक यात्री से दो किलो सोना और दूसरे यात्री से पांच लाख रुपए नकदी बरामद किए गए हैं. आरपीएफ ने दो किलो सोने की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए आंकी है.