सहारनपुर हनुमान मंदिर में हुआ चमत्कार हनुमान जी को आया पसीना
अद्भुद लीला श्री मिश्रान मंदिर में भगवान हनुमान जी की मूर्ति पर आया पसीना। पिछले 1 हफ्ते से लगातार आ रहा है पवन पुत्र हनुमान जी के विग्रह पर पसीना।सहारनपुर के मो0 मिश्रान में प्राचीन सिद्धपीठ श्री मिश्रान मंदिर में पवनपुत्र श्री हनुमान जी की मूर्ति पर पिछले 1 हफ्ते से लगातार पसीना आ रहा है। खबर फैलते ही दूर दूर से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर पहुंच रहे है। कई लोग इसे भगवान हनुमान जी का चमत्कार मान रहे हैं। मंदिर करीब 250 वर्ष पुराना है और प्राचीन ऐतिहासिक सिद्धपीठ मंदिर है,जिससे लोगो की आस्था जुड़ी हुई है। सनातन संस्कृति में मान्यता है कि श्री हनुमान जी सप्त चिरंजीवी में आते है जो श्रीराम की की आज्ञा से कलियुग के अंत तक पृथ्वी पर विराजमान रहेंगे। हनुमान जी की प्रतिमा से लगातार पसीना आना यह सिद्ध करता है कि भगवान सर्वव्यापी है और उनकी कृपा सदा अपने भक्तो पर बनी रहती है।प्राचीन सिद्धपीठ मंदिर होने के कारण भक्तों का मानना है कि जो भी इस मंदिर में सच्चे मन से प्रार्थना करता है। उसके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और परिवार में खुशहाली बनी रहती है।अनुराग कौशिकप्रबंधकश्री मिश्रान मंदिरखालापार,सहारनपुर