logo

ऑपरेशन वेलकम के तहत जिला पुलिस की लपकों के विरूद्ध ल्रगातार कार्यवाही, पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर द्वारा तीन लपकों को किया गिरफतार, प्रयुक्त तीन मोटरसाईकिल जब्त


जिला जैसलमेर एक अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल है जहॉ पर वर्ष पर्यन्त हजारों देशी व विदेशी पर्यटक आते है मगर स्थानीय लपकों द्वारा पर्यटकों को परेशान करने की घटना सामने आने पर जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से आॅपरेशन वेलकम का आगाज किया गया हैं। जिसके क्रम में जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, सुधीर चौधरी द्वारा थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर, सम एवं प्रभारी डीएसटी भारमल उनि को विशेष दिशा निर्देश दिए जाकर लपकों के विरूद्ध अधिकाधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। निर्देशों की पालना में आपरेशन वेलकम के तहत सवाईसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली, जैसलमेर द्वारा लपकागिरी कर रहे गैरसायलान आरब खां पुत्र खेतेखां जाति मुसलमान निवासी पिडियारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर, हमीरसिह पुत्र भोजराजसिह जाति राजपुत निवासी धाणेली पुलिस थाना खुहड़ी व नेमीचन्द पुत्र पठानराम जाति भील निवासी पुराना बिजली घर के पास पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर जो पर्यटकों को रूकवाकर विजिटिंग कार्ड दिखाकर अपने साथ होटल चलने व सफारी के लिये तंग व परेशान करते पाये जाने पर गिरफतार कर लपकागिरी में प्रयुक्त तीन मोटरसाईकिल जब्त की गई।
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आपरेशन वेलकम के तहत आगामी समय में लपकों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जावेगी।
गिरफतार मुल्जिमान:-
01. आरबखा पुत्र खेतेखा जाति मुसलमान उम्र 34 साल निवासी पडियारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर।
02. हमीरसिह पुत्र भोजराजसिह जाति राजपुत उम्र 19 साल निवासी धाणेली पुलिस थाना खुहड़ी जिला जैसलमेर।
03. नेमीचन्द पुत्र पठानराम जाति भील उम्र 19 साल निवासी पुराना बिजली घर के पास पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर।

पुलिस टीम 01:- सवाईसिह निपु, षिवप्रताप हैडकानि, कानि हिगलाजदान, राकेषकुमार, शम्भूराम
पुलिस टीम 02:- पदमचन्द हैडकानि, आनन्दकुमार हैडकानि, कानि महावीरसिह व चन्दनसिह

113
13516 views