मनोज भाऊ बावणे , हनुमान घाट, खापा इनके घर बाप्पा का आगमन
गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाने वाला यह पर्व, भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में जाना जाता है। मुंबई से लेकर दिल्ली तक गणेश उत्सव की धूम है।खापा शहर के प्रसिद्ध व्यापारी मनोज भाऊ बावणे, संजय भाऊ बावणे ने भगवान गणेश की शालू मिट्टी से बनी हूई मूर्ति घर पे स्थापित की। इस अवसर पर विशेष आयोजन किया गया।