24 साल बाद आई खारी नदी उफान पर, दो जिलों के बीच से निकलती हुई नदी
इन दोनों हो रही तेज बारिश के कारण गुलाबपुरा की प्रसिद्ध खारी नदी दो जिलों के बीच होकर तूफान की तरह निकल रही है जिसको आस पास के ग्रामीण एक पर्यटक स्थल की तरह में मेले के जैसे देखने को उमड पड़े जिसमें ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं मारवाड़ी मंगल गीत गाकर नदी के किनारे जाकर लाल चुनरी ओढ़कर विधि विधान से पूजा अर्चना करके क्षेत्र में खुशहाली की कामना करते हुए डीजे में ढोल धमाका की धुन पर नाचती झूमती गाती हुई गंगा मैया की जय बोलती हुई खुशी में जूम ऊटी।