logo

विदिशा= ऑनलाइन खरीदी से व्यापारियों का हो रहा है नुकसान

विदिशा। वर्तमान में ज्यादातर युवा ऑनलाइन खरीदी करने लगे हैं,यह व्यापारियों के लिए बड़ी समस्या बनती जा रही है। विरोध करने से कंपनियां जाने वाली नहीं है। इसके लिए कैट ने भारत ई मार्केट पोर्टल तैयार किया है। छोटे से बड़े सभी व्यापारियों को इस पोर्टल से जोड़ने के साथ ही ग्राहकों को भी इससे जोड़ना चाहिए

यह बात कैट के राष्ट्रीय संगठन मंत्री ललित गांधी ने कही। इस मौके पर वक्ताओं ने जीएसटी सहित अन्य तमाम व्यापार विरोधी कानूनों को लेकर फरवरी माह में राष्ट्रीय स्तर की बैठक कर रणनीति बनाने की बात कही है।

126
17934 views
  
5 shares