अवैध खनन होने पर लोगो ने दिया धरना।
झोझू कलां 8 सितंबर
मनुकांत रोहिल्ला।
गांव रामलवास में ग्रामीण पिछले 2 दिनों से धरने पर बैठे हुए है। गांव के लोगो का कहना है कि पहाड़ में पिछले काफी समय से अवैध खनन हो रहा है और अवैध जल का दोहन किया जा रहा है। जल दोहन और अवैध खनन से भूमि का जल सत्र काफी नीचे जा रहा है जिसके कारण पानी के समस्या हो रही है। इस मामले में गांव के लोग कई बार प्रशासन से मिल चुके है और कई बार इसकी शिकायत भी कर चुके है है लेकिन किसी भी प्रकार की कोई भी करवाही नही की जा रही है जिसके कारण रामलवास गांव के लोग अनिश्चित काल के लिए धरने पर बैठे है। प्रशासन की तरफ से कोई भी उचित कार्यवाही न होने के कारण लोगो ने ये फैसला लिया है की आने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। इस मौके पर गांव के लोगो में जिला पार्षद अनुवीर, बिडिसी हरीश कुमार, सरपंच संजू देवी, लालचंद, धर्मपाल, कर्मबीर,मुकेश यादव, विजयवीर, सुरेश कुमार, सुखीचंद, रामपाल, मनबीर, सत्यप्रकाश, अतरसिंह, जयविंदर, मनफूल, राजकुमार व गांव के अन्य सकड़ो लोग मौके पर मौजूद थे।