logo

आवारा मवेशियों के कारण नगर में हो रहा आवागमन बाधित, दुर्घटनाओं की आशंका

आवारा मवेशियों के कारण नगर में हो रहा आवागमन बाधित, दुर्घटनाओं की आशंका

बिलासपुर, छत्तीसगढ़।

छत्तीसगढ़ राज्य के न्यायधानी बिलासपुर नगर में बीच सड़क पर बेतरतीब बैठे हुए आवारा मवेशियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है, जिससे लगातार दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है, बिलासपुर नगर निगम प्रशासन को ऐसे आवारा मवेशियों को पकड़कर गौठानों में रखनें हेतु विशेष रूप से सुबह व शाम को नियमित अभियान चलाकर हर वार्ड, सब्जी बाजार, चौक-चौराहों और सड़कों पर बेतरतीब बैठे हुए आवारा मवेशियों को पकड़कर निर्देशानुसार गौठानों में रखना चाहिए और नगर निगम प्रशासन को उन आवारा मवेशियों के गले में रेडियम पट्टे बांधने के लिए भी अभियान चलाना चाहिए, जिससे होनें वाली सड़क दुर्घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है।

नगर निगम प्रशासन को मवेशियों की पहचान करनें के लिए मवेशियों के गले में एक पुट्ठे पर मवेशी मालिक का नाम, पता, मोबाईल नम्बर आवश्यक रूप से अंकित करनें विशेष रूप से पहल करना चाहिए, जिससे नगर निगम प्रशासन को भी बीच सड़क पर मवेशी छोड़नें वाले मालिकों की जानकारी आसानी से पता चल सकेगी, तथा बार-बार बीच सड़कों पर मवेशी छोड़नें वालों की धर-पकड़ आसानी से की जा सकेगी, और ऐसे लापरवाह मवेशी मालिकों पर नगर निगम व पुलिस प्रशासन को संयुक्त रूप से कार्य करनें की आवश्यकता है।

ऐसे लापरवाह मवेशी मालिकों पर जुर्मानें के साथ ही उन पर एफ.आई.आर. दर्ज कर सख्त कार्यवाही पुलिस प्रशासन को करना चाहिए।

32
11603 views
1 comment  
  • Babita Wadhwani

    वार्ड और पंचायत स्तर पर इनके लिए चरागाह बना दो। इन्हें अपनी जगह चारा मिल जायेगा तो ये हाईवे की तरफ नहीं जायेंगी। दुर्धटना निश्चित रूप से कम होगी