महानगरों की तर्ज पर पहली बार दही हांडी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, धमतरी की टीम ने मटकी फोड़कर मारी बाजी
धमतरी। नगरी में पहली बार महानगरों की तर्ज पर दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें लोगो की अपार भीड़ जुटी। नगर के राजाबाडा में सम्राट गणेश उत्सव समिति के तत्वाधान में हाड़ी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसे देखने लोगो का हुजूम लगा था। आयोजन में धमतरी,रायपुर, विश्रामपुर,और कुरूद से टीम पहुंची थीं। 35 फिट की ऊंचाई पर क्रेन से हांडी को लटकाया गया था जिसे किसी टीम ने फोड़ नही पाया तो उसे 10 फिट करीब कम किया गया, जिसे धमतरी, सांकरा की टीम ने फोड़कर प्रतियोगिता अपने नाम कर लिया।
कार्यक्रम में क्षेत्र की विधायक अंबिका मरकाम, सचिन भंसाली, नंद भाजपा से निरंजन सिन्हा,प्रकाश बेस,नागेंद्र शुक्ला, नंद यादव उपस्थित थे। प्रथम इनाम 21000 रुपए की राशि मोहन सोनी ने प्रदान की और आयोजक समिति के बलजीत छाबड़ा सहित उनके सदस्यों की मौजूदगी रही, मंच संचालन प्रदीप छाजेड़ और सरिता सोन ने किया।