logo

रामनारायण

रायबरेली। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे की गाड़ी दुर्घटना-ग्रस्त: पत्नी को ससुराल से लेकर घर जा रहे थे ऊंचाहार रोड पर ट्रक ने मारी टक्कर।
रायबरेली में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे की गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी हादसे में कार सवार योगेश मौर्य बहू अंजलि और नातिन अग्रिमा बाल बाल बचे घटना जगतपुर थाना क्षेत्र के ऊंचाहार रोड पर महादेव होटल के पास की है डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे अपने ससुराल पिछवारा से वापस प्रयागराज जा रहे थे तभी ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी योगेश कुमार दोपहर में पिछवारा में हरिशंकर मौर्य के यहां अपनी पत्नी को लेने आये थे वापस जाते समय जगतपुर चौराहा से ऊंचाहार रोड पर स्थित महादेव स्वीट के सामने हादसा हुआ।

0
273 views