logo

मसूदा में गणपति महोत्सव की शुरूआत: कस्बे में विधि विधान से की पूजा अर्चना, जगह-जगह विराजे गणपति बप्पा


संवाददाता राकेश जीनगर मसूदा
मसूदा। कस्बे में शनिवार को गणेश चतुर्थी पर गजानन की जगह-जगह सामूहिक स्थापना की गई। शोभायात्रा एवं कलश यात्रा के रूप में गजानन को कार्यक्रम स्थल पर लाया गया और वहां विधि विधान एवं मंत्र उच्चारण के बीच स्थापना की गई। इसके बाद भगवान गजानन की आरती हुई और सामूहिक महोत्सव शुरुआत की गई।
साथ ही श्री खेड़ा खुट बालाजी नव युवक मण्डल द्वारा अजमेरी गेट के राजा के रूप में विनायक स्थापना की गई। इसके अलावा गोपाल द्वारा मन्दिर परिसर पर भी गणेश नवयुवक मण्डल द्वारा भगवान गणेश को सामूहिक रूप से विराजित किया गया है।
अजमेरी गेट के अन्दर अयोजित स्थापना कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पुर्व उप सरपंच टीकम चंद माली की मौजूदगी में कार्यक्रम की शुरुआत की गई।इसके साथ ही दस दिन तक इन स्थानो पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही अंनत चतुर्थी पर पूरे धार्मिक विधि विधान के साथ प्रतिमाओ का विसर्जन किया जाएगा। *ये रहे मौजूद* इस दौरान खेड़ा खुट बालाजी नव युवक मण्डल के मंगलाराम जीनगर विकास गौड़ सुनिल जीनगर महेन्द्र हनुमान ध्रुव कुवाल राकेश जीनगर वीरेन्द्र दीपक गोपाल रवि मनीष अजय खत्री सहित समस्त महिला कार्यकारिणी सदस्य और अन्य सहयोगी मौजूद रहे।

37
8022 views