logo

आजादी के समय से बुढेरा को नही मिल सकी सडक

आगरा जिला के प्रसिद्ध तीर्थस्थल बटेश्वर धाम लगभग 3km दूरी बसा गांव आज बरसात के मोसम में गांव गांव में कैद रहने पर है मजबूर
क्यो कि आजादी के समय आज तक नही बन सकी पक्की सड़क चुनाव के समय नेताजी आते हैं बादे तो करते लेकिन सड़क आज तक नही बनी गांव के बुजुर्ग बताते हैं बेटा हमारी उम्र पूरी निकल गई हमने तो सड़क देखीऊ नाहे केसी होति है गांव कोई बीमार हैजाई तो रस्ते नाहे कि अस्पताल को कैसे लेके जाऐ
आज ऊं खटिया पर धरिकें ले जानि पत्तु है मरीज को कौऊ सुनवाई नाहै। हुक्मरानों सबाल है ये

46
3283 views