logo

चावसणा गांव में भारतीय जनता पार्टी की बैठक आयोजित

अहमदाबाद।  भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष हर्षद गीरी बापु गोसाई की अध्यक्षता में पार्टी की बैठक चावसणा गांव में हुई। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के जिला महासचिव सुरेश भाई पटेल और जिले के अन्य पदाधिकारी  भी शामिल हुए और आने वाले जिला पंचायत के चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों  जीत हासिल करने की रणनीति पर विचार विमर्श हुआ।

129
19535 views