logo

नानपारा में द चैरिटी कैफे का भव्य उद्घाटन

नानपारा, बहराइच। नगर के राजा फाटक के निकट‘‘द चैरिटी कैफे‘‘ का हुआ शुभारम्भ। समाजसेवी डाॅ0 शाहिद मुशीर ने फीता काटकर कैफे का उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पत्रकार एवं नगर के तमाम सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे। लोगों ने कैफे के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचकर लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया और कैफे संचालक को शुभकामनाएं देते हुए उनकी इस अनोखी पहल की सराहना की। कैफे में पेय पदार्थ के साथ खाद्य पदार्थ आदि की व्यवस्था रहेगी। द चैरिटी कैफे के आॅनर मोहम्मद फैजान अब्बासी व जीशान अब्बासी ने संयुक्त रूप से बताया कि इस कैफे के प्राफिट का एक हिस्सा मजबूर, गरीब एवं यतीम बच्चों की तालीम पर खर्च किया जायेगा चाहे वह किसी भी धर्म, जाति के क्यों न हो साथ ही उन्होने बताया कि हमारी कोशिश होगी कि हम कम कीमत में लोगों को बेहतर स्वाद उपलब्ध करवा सके। इस मौके पर मुख्य रूप से अमीर हसन काॅलेज आॅफ फार्मेसी के उपाध्यक्ष अतीक अहमद, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सै0 शोएब अहमद, फरहत उल्लाह खान, पूर्व चेयरमैन नगर पालिका नशीबुन्निशा उर्फ मलूकन, अंजुमन इस्लामिया के मौलाना शरीफुल अजहरी सहित नगर के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। उद्घाटन कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में विशेष रूप से पत्रकार एवं समाजसेवी वसीम हसन राजा, शरद, तौहीद, रेहान, नदीम, हसीब तथा सनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

1
3152 views