logo

गणेश उत्सव आज से,पंडालों में स्थापित हुई प्रतिमा-अनंत चतुर्दशी के दिन प्रतिमाएं होंगी विसर्जित.........

AIMA मीडिया न्यूज़:- मध्य प्रदेश के भोपाल में गणेश चतुर्थी के अवसर पर घर-घर में गणेश जी की स्थापना हो रही है। भोपाल शहर में जगह-जगह पंडालों में गणेश जी की स्थापना हो गई है। पंचमुखी हनुमान जी महाराज मंदिर स्थित पंडाल में भी प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी गणेश जी की झांकी स्थापित हो रही है।
झांकी को लेने के लिए समिति के सदस्यों के द्वारा एक साथ डीजे के साथ गणेश जी की मूर्ति को लेने मूर्तिकार के पास पहुंचे। गणेश जी की भेंट देकर झांकी लेकर रोड से होते हुए निकले जहां पर रास्ते में डीजे की धुन पर युवाओं की टोली के द्वारा नृत्य किया गया। गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे लगाए गए।
वहीं, आसपास के क्षेत्र के लोग भी झांकियां को लेने के लिए पहुंचे थे। दिनभर मूर्तिकारों के पास ढोल धमाकों की गूंज रही और पूरे नगर में गणपति स्थापना को लेकर श्रद्धालु भक्त गणेश महाराज की प्रतिमा को लेकर अपने-अपने पंडाल की ओर रवाना हुए। भोपाल में जगह-जगह पंडालों में झांकी की स्थापना की तैयारी पूरी हो चुकी हैं।
लगातार 10 दिनों तक भगवान गणेश की पूजा - अर्चना पंडालों में सुबह - शाम की जाएगी।

गणेश चतुर्थी के बारे में कुछ और खास बातें:

गणेश चतुर्थी का त्योहार हिंदू महीने भाद्रपद की अमावस्या के चौथे दिन मनाया जाता है.

गणेश चतुर्थी के दिन भक्त अपने घर पर भगवान गणेश की मूर्ति लाते हैं और 10 दिनों तक उनकी पूजा करते हैं.

अनंत चतुर्दशी के दिन भक्त भगवान गणेश की मूर्ति को किसी जल निकाय में विसर्जित करते हैं.

कहा जाता है कि वेद व्यास जी ने गणेश जी का शरीर ठंडा करने के लिए ही उन्हें जल में डुबा दिया था.

उसी समय से यह मान्यता चली आ रही है कि गणेश जी को शीतल करने के लिए ही गणेश विसर्जन किया जाता है।

ALL INDIA MEDIA ASSOCIATION
Report By Mridul Mishra📡📡
For more updated news search on www.aimamedia.org or Aimamediamridulmishra

4
3862 views