logo

आज घर आंगन पधारेंगे सुखकर्ता विघ्नहर्ता दुखहर्ता।

चंद्रपुर,वरोरा
आज से घर और सार्वजनिक गणेश मंडलों द्वारा विघ्नहर्ता की प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी चंद्रपुर में कुल 14271 गणेश मूर्तियों की स्थापना होगी। वहीं जिले के विभिन्न स्थानों पर 459 सार्वजनिक मंडलों में बप्पा विराजमान होंगे।
10 दिवसीय गणेश उत्सव शुरू हो गया है आज से घर और सार्वजनिक गणेश मंडलों द्वारा विघ्नहर्ता गणेश जी की प्रतिमाओं को स्थापना कर विधि विधान से पूजा अर्चना की जाएगी।
चंद्रपुर जिले में कुल 14271 गणेश मूर्तियों की स्थापना होगी, जिसमें घर-घर में 12000 सार्वजनिक स्थानों पर 1311 तथा एक गांव एक गणपति 362 शामिल है।
पिछले एक-दो दिन से कई मंडलों द्वारा शुक्रवार से ही गणेश जी की मूर्तियां लेकर जाते-आते दिखाई दे रहे हैं,
इस 10 दिवसीय गणेश उत्सव के लिए गणेश मंडलों को मनप्पा और अन्य विभागों से नियम के अनुसार अनुमति लेना अनिवार्य है अनुमति लेने के लिए सिंगल खाद की प्रणाली शुरू की गई है पुलिस और जिला प्रशासन ने जारी किए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए शांति से उत्सव मनाने की अपील की है इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा के कड़े तगड़े बंदोबस्त कर रखे हैं।

7
1956 views