logo

बिजली बोर्ड के कर्मचारी बीच नदी में फंसे जेईएन की सूझ बूझ से निकले बाहर

*बिजली बोर्ड के 8 कर्मचारी, JEn समेत पानी के बीच टापू मे फंसे*
आलनियावास रपट पूरी तरीके से टूटी , 33 केवी लाइन का फॉल्ट निकालने गए, 8 विद्युत कर्मचारी और JEn मनीष कुमावत 1 घंटे तक नदी के बीच टापू पर फंसे रहे, 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फॉल्ट निकाल दिया गया था , किंतु वापस लौटते समय आलनियावास रपट टूटने से पानी का स्तर 5-6 फीट हो गया,
JEn की सूझबूझ काम आई, टापू पर जाते समय पहले ही विद्युत तार को नदी के दोनो तरफ पेड़ से बांध कर रोप-वे बना कर ही नदी मे घुसे थे, जाते समय पानी आधा फीट था, जो कि वापस पार करते समय तेज बहाव के साथ 5 से 6 फीट तक चढ़ गया, अस्थाई रोप-वे के सहारे विद्युत विभाग के कर्मचारी और JEn चारो तरफ से पानी से घिरे टापू से बाहर आये

36
4961 views