logo

इश्क ने चुराया क्यों जिया"दबी दबी थी ये दिल की आशा चाहूं तुझ को मैं बेतहाशा" गीत ने धमाल मचा रखा है ये गीत लिखने वाले आप ही के शहर संभल के हैं।

डॉक्टर तुर्किश मुहम्मद आज़म किसी परिचय के मोहताज नहीं है 2006 के बाद नैनीताल यूनिवर्सिटी उत्तराखंड के SIMT INSTITUTE से एमबीए पास आउट करने के बाद उन्होंने मुंबई में गीतकार के तौर पर किस्मत आजमाने के लिए अपने कदम आगे बढ़ाए मुंबई पहुंच कर सबसे पहले डॉक्टर तुर्किश मुहम्मद आज़म जी ने एमबीए की बेसिस पर एचडीएफसी बैंक में मैनेजर की पोस्ट हासिल की सुबह से शाम तक डॉक्टर तुर्किश एचडीएफसी बैंक में अपनी सर्विस में व्यस्त रहते और फिर शाम के बाद अपना स्ट्रगल गीतकार के तौर शुरू कर देते थे इस तरह वक्त बीतता रहा बहुत सारी छोटी बड़ी फिल्मों के लिए गीत लिखे बहुत सारी एल्बम के लिए गीत लिखे इसके अलावा मुंबई में रह कर ही एक म्यूजिक कंपनी भी स्टार्ट की, एक सुबह डॉक्टर तुर्किश मुहम्मद आज़म सुबह सोकर उठे और अपने फ्लैट से एचडीएफसी बैंक की और चले तो हर ऑटो हर कार हर बस हर मोबाइल हर एफएम रेडियो हर जगह एक ही गीत बज रहा था वो हर टीवी चैनल पर भी वही गीत बज रहा था जिसके बोल कुछ यूं थे "कुड़ियों का नशा प्यारे नशा सबसे नशीला है जिसे देखूं यहां वो हुस्न की बारिश में गीला है।इश्क के नाम पे हर कोई करे रास लीला है मैं करूं तो साला कैरेक्टर ढीला है"जी है आपने सही पहचाना ये गीत फिल्म रेडी का है और इस फिल्म में सुपर स्टार सलमान खान और जरीन खान ने काम किया था फिल्म सुपर डुपर हिट रही।परन्तु गीतकार के तौर पर डॉक्टर तुर्किश मुहम्मद आज़म जी का नाम न देकर दूसरे गीतकार का नाम दिया गया बस यहीं से विवाद शुरू हो गया इसी विवाद के चलते फिल्म की रिलीज डेट एक हफ्ता आगे बढ़ा दी गई और अल्टीमेटली दोनों पार्टी के बीच समझोता हुआ और फिर 2011 में डॉक्टर तुर्किश मुहम्मद आज़म जी ने मुंबई को अलविदा कह कर अपने शहर संभल आ गए संभल आकर गीत राइटिंग बिलकुल बंद ही कर दी थी परंतु बांग्लादेश के सुपर स्टार कहे जाने वाले फहीम इस्लाम जी ने अपने लिए एक गीत लिखने के लिए डॉक्टर तुर्किश जी को राज़ी किया और इस तरह एक बार फिर डॉक्टर तुर्किश मुहम्मद आज़म जी ने गीत रिकॉर्ड करवाने के लिए मुंबई पहुंचे ईद की नमाज के बाद गीत की रिकॉर्डिंग हुई दो चार दिन मुंबई में रुकने के बाद डॉक्टर तुर्किश मुहम्मद आज़म अपने शहर वापिस आ गए।कल दिनांक 6 सितंबर 2024 को फहीम इस्लाम की आवाज़ के साथ मुंबई बेस्ड आकृति कक्कड़ की आवाज और कोलकाता बेस्ड देवसेन जी के शानदार म्यूजिक से सजा गीत बांग्लादेश के सिंगर फहीम इस्लाम की खुद की म्यूजिक कंपनी dead line records से सॉन्ग रिलीज हुआ गीत के अल्फाज कुछ इस तरह हैं इश्क ने चुराया क्यो जिया गीत के बेहतरीन बोल शानदार म्यूजिक दिलफरेंब लोकेशन के चलते रातों रात ऑल ओवर वर्ल्ड जमकर सुना जाने लगा फहीम इस्लाम का खुद का एक मेडिकल कॉलेज भी है जोकि ढाका में है।फहीम इस्लाम बांग्लादेश के सलमान खान माने जाते हैं।डॉक्टर तुर्किश मुहम्मद आज़म शहर संभल के एक मात्र ऐसे गीतकार हैं जिन्होने इंटरनेशनल लेवल पर संभल को एक अलग पहचान दिलवाई।मुंबई बेस्ड आईपीआरएस संस्था जिसके चेयरमैन मशहूर गीतकार श्री जावेद अख्तर साहब हैं इसी संस्था से डॉक्टर तुर्किश मुहम्मद आज़म जी को समय समय पर रॉयल्टी के रूप में अच्छी खासी रकम पे की जाती है।ये रॉयल्टी लाखों में आती है।डॉक्टर तुर्किश जी को यूएसए बेस्ड यूनिवर्सिटी ने मानद उपाधि से भी समानित किया है। "Honourary Doctorate Awardee" के कारण ही तुर्किश जी को डॉक्टर तुर्किश मुहम्मद आज़म के नाम से जाना जाता है।इसके अलावा तुर्किश जी ने एमबीए, सीए सेमी क्वालिफाइड,MA इंगलिश,उर्दू,इकोनॉमिक्स में भी कर रखा है। बीकॉम, एमकॉम की डिग्री भी डॉक्टर तुर्किश जी ने पास आउट कर रखी हैं।डॉक्टर तुर्किश मुहम्मद आज़म जी ने चेयरमैन कम सीईओ बनकर अपने पिता जी स्वर्गीय डॉक्टर मुहम्मद रफीक मरहूम का हिलाली सराय स्थित 50 वर्ष पुराना सिटी नर्सिंग होम को चलाने में व्यस्त हो गए।इसके लिए डॉक्टर तुर्किश जी ने सिंगल सब्जेक्ट्स के साथ PCB ग्रुप से इंटरमीडिएट की परीक्षा पासआउट करके मेडिकल फील्ड में अपना करियर बना लिया 11 दिसंबर 2020 को डॉक्टर तुर्किश के पिता जी का स्वर्गवास हो जाने के कारण उनके पिता जी द्वारा बनाए गए सिटी नर्सिंग होम जो अब डॉक्टर रफीक मेडिसिटी हॉस्पिटल के नाम से जाना जाता है। इसी हॉस्पिटल के मैनेजमेंट में डॉक्टर तुर्किश व्यस्त हो गए कुछ विदेशी दुश्मन ताकतें हॉस्पिटल को हड़पने में लगी हुई हैं।इसके अलावा डॉक्टर तुर्किश मुहमद आज़म न्यूज़ बॉन्ड ऑफ इंडिया 007 के नेशनल ब्यूरो चीफ भी हैं।ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन के लाइफ में मेंबर होने के साथ साथ डॉक्टर तुर्किश सेंट्रल विजिलेंस कमीशन ऑफ इंडिया के प्लेज होल्डर भी हैं।आरटीआई कार्यकर्ता होने के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भी अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। इसके अलावा डॉक्टर तुर्किश मुहम्मद आज़म समाजवादी पार्टी के वरिष्ट पदाधिकारी श्री अशोक चौधरी जी के प्रतिष्ठित "SAMBHAL LAW COLLEGE" से एलएलबी P भी हैं

156
843 views