logo

पुलिस ने मुठभेड़ में डकैती की योजना बना रहे 03 अंतर्राज्यीय शातिर चोर गिरफ्तार किया



झांसी अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध झाँसी पुलिस द्वारा लगातार की जा रही प्रभावी कार्यवाही के क्रम में मुखबिर की सूचना पर थाना मोठ पुलिस टीम द्वारा थाना मोंठ क्षेत्रान्तर्गत विगत करीब 06 माह में ग्राम कुम्हरिया खिरियाघाट आदि में घटित चोरी की विभिन्न घटनाओं के सफल अनावरण करते हुए पुलिस मुठभेड़ के दौरान डकैती की योजना बना रहे 03 शातिर चोरों को चोरी के माल लाखों की कीमत के सोने-चांदी के आभूषण मय अवैध तमंचा कारतूस व घटना में प्रयुक्त वाहन सहित गिरफ्तार किया गया दिनांक 06.08.2024 को थाना मोंठ पुलिस फोर्स द्वारा रेलवे स्टेशन मोठ के पास अपराधियों की चैकिंग की जा रही थी कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि थाना मोंठ के ग्राम कुम्हरिया ग्राम खिरियाघाट में व थाना क्षेत्र समथर व थाना क्षेत्र चिरगांव में चोरी की घटना कारित करने वाले आज मोंठ-समथर रोड पर ग्राम बुढावली जाने वाली लिंक रोड के किनारे लूट की योजना बना रहे हैं यदि जल्दी की जाये तो पकड़े जा सकते हैं उनके पास चोरी की घटना कारित करने में प्रयुक्त होने वाले औजार व असलहे भी है सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम बुढावली जाने वाली लिंक रोड से कुछ पहले पहुँची कि देखा कुछ लोग रोड के किनारे छोटा हाथी लोडर गाड़ी लिये खड़े हैं व आपस में वार्तालाप कर रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए बदमाशों को घेर लिया और आत्मसमर्पण करने हेतु कहा गया तो स्वयं को घिरता हुआ देखकर बदमाशों द्वारा एक राय होकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए आवश्यक बल प्रयोग कर 03 बदमाशों को दिनांक 07.09.2024 को समय करीब 02.35 बजे रात्रि में गिरफ्तार कर लिया गया जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर 02 बदमाश भागने में सफल रहे गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से विभिन्न अभियोगों से संबंधित निम्नलिखित वस्तुएँ बरामद की गयीं 02 तमंचा देशी 315 बोर व 01 खोखा कारतूस 315 बोर व 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर
01 तंमचा देशी 12 बोर 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर एक कटर मशीन मकानों में लगी कुन्दी व ताला काटने हेतु व एक सब्बल एक प्लास अदद पेचकश आदि चोरी हुआ सामान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में दिनेश कुरील प्रभारी निरीक्षक थाना मोठ जनपद झांसी उ0नि0 अश्वनी दीक्षित थाना मोठ जनपद झाँसी उ0नि0 आशीष धामा थाना मोठ जनपद झाँसी आदि मौजूद रहे l

34
3193 views