logo

कहां जा रहा है संजौली मस्जिद विवाद..?

कहां जा रहा है संजौली मस्जिद विवाद..? जिसकी चर्चा आज पूरे देश में हो रही है

शिमला के संजौली में अवैध मस्जिद निर्माण, ठंडे बस्ते की तरफ जा रहा है। अक्सर ऐसे मुद्दों को लंबा खींचकर ठंडा कर दिया जाता है। दूसरी तरफ यह भी सच है कि छोटे से हिमाचल में इतना बड़ा प्रदर्शन, और वह भी शांतिपूर्ण ढंग से, यह पूरे देश के लिए मिशाल पेश हुई है।

संजौली की सरकारी जमीन पर यह अवैध निर्माण 1 दिन में नहीं हुआ। 2010 से लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों की सरकारें रही, मगर किसी ने सख्ती नहीं दिखाई. कई अफसरों ने समय गुजार कर, बात आई गई की होगी ।

वर्तमान सरकार के मंत्री अनिरूद्ध सिंह ने बहुत ही बेबाकी से हर बात पर से पर्दा उठाया है। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस दोनों से ही सवाल कर डाला कि क्यों आज तक इसका बिजली पानी तक नहीं काटा गया, जबकि कि आमजन ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया होता, तब तुरंत बिजली पानी काट देते हैं।

अनिरुद्ध सिंह नें बेहद परिपक्वता पूर्ण नेता होने का सबूत दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कि कौन लोग हैं..? क्या रोहिंग्या हैं जो शिमला में डेरा डाले हुए हैं। उन्होंने अवैध मस्जिद को, अवैध निर्माण बताकर तोड़ने की बात कही है। अनिरूद्ध सिंह की शिमला ही नहीं पूरे देश में तारीफ हो रही है।

मगर यहाँ यह भी महत्वपूर्ण है कि कांग्रेस का बड़ा वोटबैंक, मुस्लिम समुदाय है। ऐसे में पार्टी आलाकमान इस मुद्दे को ठंडा करने के पक्ष में जरूर रहेगी। मुस्लिम नेता पार्टी पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे ताकि यह मस्जिद न टूट सके।

मुख्य मंत्री सुखू भी कुछ ऐसे ही संकेत दे चुके हैं, जिससे मामला ठंडे बस्ते में डाला जाना स्वाभाविक सा दिख रहा है।

6
5022 views