logo

अलवर/गोलाकाबास से श्री गिरिराज जी महाराज की 22वीं ध्वज पद यात्रा कल रवाना।

सामूहिक पूजा-अर्चना के तत्पश्चात ध्वज पूजकर पदयात्रा को रवाना किया जाएगा।

संवाददाता रितीक शर्मा।

अलवर। राजगढ़ उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोलाकाबास कस्बे स्थित खेड़ावाले बालाजी महाराज बिरकड़ी रोड़ से कल रविवार को श्री गिरिराज जी महाराज की 22वीं ध्वज पद यात्रा हरी झंडी के साथ रवाना होगी , श्री गिरिराज जी पैदल यात्रा समिति की ओर से गिर्राज घील (पूर्व सरपंच) गोलाकाबास ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सुबह करीब 10 बजे गोलाकाबास खेड़ावाले बालाजी महाराज मंदिर में सामूहिक पूजा-अर्चना के तत्पश्चात ध्वज पूजकर पदयात्रा को रवाना किया जाएगा।

103
5525 views