logo

पति की लंबी आयु के लिए सुहागिनों ने रखा हरतालिका तीज का निर्जल व्रत..

पति की लंबी आयु के लिए सुहागिन महिलाओं ने शुक्रवार को विधि विधान से हरतालिका तीज का निर्जला व्रत रखा पूरे दिन भगवान का ध्यान करने के बाद शाम को माता पार्वती और भोलेनाथ की भक्ति भाव के साथ पूजन अर्चन की हरतालिका तीज की व्रत कथा सुनी रात में भजन कीर्तनकर भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना की हरतालिका तीज पर गाँव व शहरों के कई शिव मंदिरों में भी शिव माता पार्वती का विशेष श्रृंगार किया गया महिलाओं ने सामूहिक रूप से पूजन अर्चन भजन कीर्तन किया ! रात भर घरों में भजनों के बीच महिलाओं ने रतजंगा किया और सौभाग्य की कामना की महिलाओं के साथ ही युवतियों ने भी अच्छे वर् की कामना के लिए व्रत रखा पर्व को लेकर सुबह से गाँव,शहर के बाजारों में भीड़ रही लोगों ने पूजन सामग्री खरीदी फूलों से बने मंडपों की विशेष मांग रही

13
5619 views