logo

सिदो कान्हु मुर्मू यूनिवर्सिटी दुमका के परिसर में खुला प्रज्ञा केंद्र

संताल परगना के एक मात्र यूनिवर्सिटी सिदो कान्हु मुर्मू यूनिवर्सिटी के परिसर में छात्रों के समस्या को मध्य नजर रखते हुए विश्वविद्यालय के परिसर में प्रज्ञा केंद्र खोला गया। जहां छात्रों की छोटी से लेकर बड़ी-बड़ी समस्याओं का निदान किया जाता है जैसे जेरॉक्स, स्पाइरल बेंडिंग, ऑनलाइन फॉर्म, ऑनलाइन कार्य, लेमिनेशन, पासपोर्ट साइज फोटो, फ्रेमिंग फोटो इत्यादि इस तरह के तमाम कार्य किए जाते हैं।

111
4554 views