चार्टर अध्यक्ष मेवाड़ा के सुमेरपुर पंहुचने पर सामाजिक संगठनाें ने किया स्वागत
सुमेरपुर। सामर्थ्य सेवा संस्थान की ओर से जयपुर में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर सभागार में राष्ट्रीय स्तर अवार्ड सामर्थ्य ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड सम्मान समाराेह-2024 मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं कैविनेट मंत्री अविनाश गहलोत के द्वारा सम्मानित हाेने के बाद साेमवार शाम सुमेरपुर पंहुचने पर पंकज राज मेवाड़ा का शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थानाें व प्रबुद्धजनाें ने स्वागत किया। प्रवक्ता गिरीश शर्मा ने बताया कि जालाेर चाैराह पर शाम करीब 5.30 बजे हमारी शाखा के चार्टर अध्यक्ष पंकज राज मेवाड़ा के पंहुचने पर भारतीय रेडक्रोस सोसायटी, मानसिक विमंदित ग्रह शिवगंज, विश्व हिंदू परिषद, सहपाठी संस्थान, कबीर गाेशाला, अतुल्य हिल्स सेवार्थ संस्थान, रक्तवीर सेवा संस्थान, द वॉइस ऑफ सिरोही टीम समेत अन्य संस्थाओ के पदाधिकारियाें समेत शहर के प्रबुद्धजनाें ने ढाेल-नगाड़ाे के साथ राष्ट्रीय स्तर सामर्थ्य ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित होने पर चार्टर अध्यक्ष मेवाड़ा का तिलक लगाकर, माला, साफा व उपरना पहनाकर बहुमान किया। इसके बाद सभी साथियों द्वारा जिप्सी में बैठाकर मेवाड़ा को राजकीय बस स्टेण्ड पर स्थापित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यह अवार्ड समर्पित किया। इस अवसर पर सुरेश चंद्र सिंघल, भूपेंद्र गोयल, गणेश विश्वकर्मा, झुम्मरलाल गर्ग, नेनमल सोनी, बाबूलाल सुथार, सुनील अग्रवाल समेत प्रबुद्धजनाें ने मेवाड़ा का समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए सुमेरपुर-शिवगंज का नाम राेशन करने पर भरी-भूरि प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं देकर उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की। सम्मानित मेवाडा ने भी सेवा सम्मान हेतु सभी का कोटि-कोटि आभार जताकर धन्यवाद दिया व बताया कि यह सेवा सम्मान आप सभी साथियों के साथ, सहयोग और मार्गदर्शन से ही मिला है। गाैरतलब है कि जयपुर में संस्था द्वारा उल्लेखनीय कार्य करने पर 14 राज्यो की 65 प्रतिभाओं काे सम्मानित किया गया था।
स्वागत समाराेह में शाखा प्रवक्ता गिरीश शर्मा, सह सचिव मितेश गोयल, राकेश भाटी, नवीन गहलोत, प्रकाश पटेल, जीत चौधरी, युवराज रावल, मनीषा वैष्णव, प्रियंका मेवाड़ा, पूजा अग्रवाल, सुमन वैष्णव, पूजा मोदी, यमुना रावल, वाणी बोराणा, टीना भाटी, जयश्री रावल, नंदिनी शर्मा, सूरज बोराणा, गुणवंत रावल, कमलेश कुमावत, मंगल कुमार, टीना राठी, अक्ष शर्मा, धवल अक्की, रिछपाल सिंह राजपुरोहित, बलवंत सिंह, पारस कुमावत, साक्षी वैष्णव, पूनम भारद्वाज, नरेश कुमार, मनीष कुमार, जोरावर सिंह, रामलाल, सुरजीत कुमार आदि गणमान्य लोग माैजूद रहे।