logo

शिवगंज शहर से नाबार्ड महाप्रबंधक ने फीता काट कर वित्तीय साक्षरता केंद्र प्रोजेक्ट के तृतीय चरण का राज्य स्तर पर विधिवत शुभारंभ किया गया

शिवगंज – हमारे लिए यह बहुत ही गौरव की बात है कि रिजर्व बैंक आफ इंडिया के तत्वाधान में नाबार्ड की वित्तीय समावेशन निधि द्वारा वित्त पोषित मनी वाइज वित्तीय साक्षरता केंद्र का आज शुक्रवार साय 3 बजे नाबार्ड की महाप्रबंधक मंजू खुराना द्वारा हीरागरवाड़ी शिवगंज में स्थित कार्यालय का फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर इस प्रोजेक्ट के तृतीय चरण का राज्य स्तर पर विधिवत शुभारंभ किया गया । यह कार्यक्रम पूरे भारत में युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है जो कि इकोनॉमिक रेटिंग एजेंसी क्रिसिल लिमिटेड का कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व कर [सीएसआर] के तहत निर्मित क्रिसिल फाउंडेशन के सहयोग से साकार हुआ हैं ।
कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक मंजू खुराना द्वारा उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए बताया कि वर्तमान समय में बढ़ते पारिवारिक आर्थिक संकट और डिजिटल क्रांति में बढ़ते साइबर अपराध में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम जन जागरूकता का प्रचार करने में बहुत ही बड़ा किरदार अदा कर रहा है तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सामाजिक योजनाओ को जन जन तक पहुंचाने के लिए एक बहुत ही बडे प्लेटफॉर्म के रुप में उभर कर सामने आया है।
राज्य स्तरीय आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि महाप्रबंधक मंजू खुराना, तथा अन्य में दिनेश प्रजापति जिला विकास अधिकारी नाबार्ड सिरोही, हितेश राजपुरोहित आरएमजीबी रीजनल मैनेजर ,दीपिका सोनी वरिष्ठ मैनेजर सिरोही कोऑपरेटिव बैंक, राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य रवि शर्मा,क्रिसिल फाउंडेशन वित्तीय साक्षरता केंद्र रीजनल मैनेजर अरुण अमेटा एरिया मैनेजर मोहम्मद मुमताज पठान , दिनेश खंडेलवाल एफएलसी,
व वित्तीय साक्षरता केंद्र शिवगंज के सेंटर मैनेजर राजकुमार , मदनलाल मेघवाल व अन्य स्टाफ यशपाल सोनी, हिना बनो, सुषमा मौर्य, मनी मित्र ईश्वर मीणा,कपूराराम मीणा , राधा मीणा, वर्षा गेहलोत, ममता आदि उपस्थित रहे।

20
6693 views