logo

चंद्रपुर शहर के बिनबा गेट परिसर में घुस आया तेंदुआ,फैली रही दहशत।

चंद्रपुर:
गुरुवार की सुबह चंद्रपुर शहर के गेट परिसर में उसे समय हड़कंप मच गया जब एक तेंदुआ घर के आंगन व परिसर में उगी झाड़ियां में पाया गया। देखते ही देखते सैकड़ो की संख्या में जुटी भीड़ में सहमत तेंदुए ने हमले का भी प्रयास किया सौभाग्य से कोई अनहोनी घटना नहीं हुई, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने करीब 6 घंटे की जद्दोजहद के बाद तेंदुआ को पिंजरा में बंद किया गया, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार चंद्रपुर शहर के घनी आबादी वाले गेट परिसर में चिकन मार्केट इलाके के घर समीप होगी झाड़ियां में एक तेंदुआ सुबह स्थानिक लोगों द्वारा देखे जाने के बाद परिसर में हड़कंप पहुंच गया, जिससे आसपास के हजारों नागरिकों की भीड़ तेंदुआ देखने पहुंची सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम प्रशासन की टीम पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास शुरू किया गया लोगों को भीड़ को देखते हुए तेंदुआ किसी पर हमला न करें इसके लिए पूरे परिसर में जाली लगाई गई, तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने चार शार्प शूटर को मौके पर बुलाया गया,
करीब करीब 6 घंटे बाद आरएफओ घनश्याम ने ट्रेकुलाइज गन से तेंदुए को बेहोश करने का डॉट मारा तेंदुआ जैसे ही बेहोश हुआ वैसे उसे पिंजरा बंद किया गया उसे चिचपल्ली के ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर में ले जाया गया,
वन विभाग के शूटर्स ने कई बार तेंदुए को डॉट करने की कोशिश की लेकिन निशान चुकता ही चला गया इस बीच कई बार तेंदुए ने भीड़ पर हमला करने की कोशिश की डरा हुआ तेंदुआ इस इलाके से बाहर निकालने की कोशिश करता रहा आखिरकार 6 घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग ने तेंदूऐ को पकड़ने में सफल हुआ, सूचना मिलते ही सुबह से ही चंद्रपुर के विधायक किशोर भाऊ मौके पर डटे रहे और लोगों को शांति बनाने की अपील करते रहे।

3
56 views