logo

Rajasthan राजसमंद गढ़बोर त्यौहारों को लेकर सीएलजी कस्बे वासियों, शांति कमेटी सदस्यों की थानाधिकारी के साथ बैठक

त्यौहारों को लेकर सीएलजी कस्बे वासियों, शांति कमेटी सदस्यों की थानाधिकारी के साथ बैठक






राजसमंद:चारभुजा कस्बे में आगामी दिनों में आने वाले धार्मिक त्योहार को शांति भाईचारे एवं आपसी सौहार्दपूर्ण मानने को लेकर शुक्रवार को थानाधिकारी गोवर्धन सिंह की अध्यक्षता में थाना परिसर में बैठक आयोजित की गई। थानाधिकारी ने कहा कि गणेश चतुर्थी पर्व जो की अनंत चतुर्दशी तक चलेगा।जहा सीएलजी सदस्यों, ग्राम रक्षक दलों एवं पुलिस मित्र ,शांति सदस्यों को अपने आसपास के क्षेत्र में शांति एवं सौहार्दपूर्ण से त्योहार मनाने की अपील की साथ ही बैठक में देवजुलनी एकादशी मेल को लेकर कस्बे में दुकानदारों के अतिक्रमण को हटाने उच्च क्वालिटी की गुलाल का उपयोग करने, पुलिस द्वारा दुकानों के ऊपर अस्थाई पुलिस थाना की जगह पर कोई अनहोनी घटना ना हो जिसको लेकर टेंट बदवाने, लक्ष्मी बाजार के दुकानों के ऊपर जाने वाली सीढीओ को दोनो और से बंद करने पर चर्चा की गई । पूर्व में तहसील कार्यालय पर मेला मजिस्ट्रेट एवं एसडीएम उपेंद्र शर्मा कुंभलगढ़ द्वारा मेला व्यवस्था बैठक लेकर सभी विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है । जहां पंचायत के सरपंच धर्मचंद सरगरा को पंचायत की ओर से सभी व्यवस्थाओं को एक बार उनके सामने दोहराया तथा जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करवाने को कहा। बैठक में पुजारी गणेश लाल सेवक मन मंदिर, ग्राम पंचायत के प्रकाश टेलर मनोज वैष्णव हीरालाल जोशी रामेश्वर लाल धर्मचंद सेन, भगवान लाल गुर्जर, बाबू सिंह,रामलाल सहित आसपास के गांव के सीएलजी ग्राम रक्षक दल के सदस्य एवं कस्बे वासी मौजूद थे।

29
1682 views