माता-पिता की शान हैं ये 7 बेटियां गांव और समाज की आन-बान हैं ये 7 बहनें,सभी ने पहनी वर्दी..!
ख़ाकी में इंसान
यह कहानी है बिहार की राजधानी पटना से 70 किलोमीटर दूर सारण जिले के गांव एकमा के राजकुमार सिंह के परिवार की। उनके पिता परिवार के पालन पोषण के लिए आटा चक्की चलाते हैं लेकिन बेटियों ने जो किया उससे पिता को ही नहीं बल्कि पूरे गांव को एसी बेटियों पर गर्व है। कमजोर आर्थिक स्थिति के बावजूद राजकुमार सिंह ने अपनी सातों बेटियों को खूब पढ़ा- लिखाकर काबिल बनाया और नतीजा हम सबके सामने है। परिवार की सात की सातों बेटियों ने खुद को साबित करते हुए 5 ने जहां बिहार पुलिस में बतौर कांस्टेबल नौकरी हासिल की है। वही एक ने सीआरपीएफ (CRPF) तो एसएसबी (सीमा सुरक्षा बल) में बतौर कांस्टेबल योगदान किया है।
• रानी सिंह( Constable Bihar police)
• रेनू सिंह ( SSB Constable UP)
• सोनी सिंह( CRPF Delhi )
• प्रीति सिंह ( Constable Bihar police )
• पिंकी सिंह ( Bihar Excise Siwan )
• रिंकी सिंह ( Constable Bihar police)
• नन्ही सिंह ( GRPF, Patna , Bihar police)