logo

2023 में 1509 धान का भाव ₹3000 से₹3600 प्रति कुंतल रहा और सन 2024 15 जुलाई से 15 अगस्त तक 1509 धान का भाव₹1200 से 2000रुपये रहा

2023 में 1509 धान का भाव ₹3000 से₹3600 प्रति कुंतल रहा और सन 2024
15 जुलाई से 15 अगस्त तक 1509 धान का भाव₹1200 कुंतल से₹2000 कुंतल रहा प्रतिदिन एक किसान का धन ₹2300 से 2350 रुपए खरीदा जाता जब तक किसान पर धान रहा तब तक व्यापारी ने अपनी मनमानी करी फर्टिलाइजर दवा प्रत्येक साल महंगी हो रही है मजदूरी प्रत्येक वर्ष महंगी हो रही है कृषि संबंधित प्रत्येक संसाधन की कीमत बढ़ रही है और किस की फसल दिन प्रतिदिन सस्ती हो रही है यह किस प्रकार से आय दोगुनी हो रही है प्रत्येक फसल पर सरकार को न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देनी चाहिए जब हम मार्केट से कोई सामान खरीद कर लाते हैं तो उसे पर एक एमआरपी होती है जिसे हम भुगतान करते हैं तो किसान की फसल का भी एक निश्चित रेट होना चाहिए सन 2024 में जुलाई अगस्त में जो धान की फसल काटी है उसमें प्रत्येक किसान घाटी में रहा व्यापारियों की मनमानी के कारण अगर ऐसे ही रहा तो किसान तो बर्बाद हो करके सड़क पर आ जाएगा सभी किसान भाइयों को संगठित होकर के न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए मांग करनी चाहिए सरकार को किसान की फसल के मूल्य इतना बड़ा देना चाहिए ताकि किसान भी टैक्स पे करें किसान सम्मन निधि के भरोसे ना रहे और ना ही उसे किसी प्रकार का किसान को कर्ज लेना पड़े
MSP- -minimum support price की गारंटी देनी चाहिए भारत सरकार को प्रत्येक फसल के लिए


5
3672 views