logo

यूपी के हाथरस में मैक्स और रोड़वेज बस की भीषण टक्कर से 15लोगों की मौत : मरने वाले एक ही परिवार के थे, तहरवी से लौट कर आ रहे थे, सामने से रोडवेज आकर भिड़ी ;

हाथरस में अलीगढ़ आगरा नेशनल हाईवे पर मैक्स वाहन और अलीगढ़ डिपो की रोड़वेज बस की टक्कर हो गई। वही 12 लोगों से ज्यादा घायल है। मरने वालों में चार महिला चार बच्चे वह सात पुरुष है। जोकि आगरा के एक ही परिवार के रहने वाले हैं।
शुक्रवार की शाम को हाईवे पर गांव मिtई के पास हादसा हुआ है, सूचना मिलने के बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए हैं घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है , वही सबों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। हादसे का कारणों का पता लगा जा रहा है।

9
6605 views