logo

उत्तराखंड देहरादून स्वास्थ्य डीएम ने भनक तक लगने नही दी, पकड़ी अस्पताल की खामियां, मचा हड़कम

👉डीएम ने खिड़की से खुद अस्पताल OPD पर्चा, बनवाया, हालात देख नाराजगी जाहिर की!
उत्तराखण्डः 06 सितंबर 2024, शुक्रवार राजधानी /देहरादून स्थित पं0दीन दयाल उपाध्यय कोरोनेशन जिला अस्पताल में देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल आज प्रातः अपने निजी वाहन से पंहुचे जिला
👉चिकित्साालय आम नागरिक की भांति लाईन में लगकर बनवाया अपना ओपडी पर्चा, जांची चिकित्सालय में उपलब्ध स्वास्थ्य व्यवस्थाएं। चिकित्सालय के अधिकारी कार्मिकों को इसकी भनक लगते ही चिकित्सालय में मचा हड़कम। खामियां मिलने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कोरोनेशन जिला अस्पतालके मुख्य चिकित्साधिकारी एवं प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को समुचित व्यवस्था सुगम बनाने के दिए निर्देश।
👉जिला अस्पताल में दून के डीएम ने अपना ओपीडी पर्चा बनाया तथा ओपीडी व्यवस्था को परखा। इसी तरह निरीक्षण करते हुए उन्होंने चिकित्सालय में आमजनमानस के लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी जुटाई। जैसे ही चिकित्सालय परिवार को जिलाधिकारी के अस्पताल में होने की भनक लगी तो आनन-फानन में सभी सम्बन्धित अधिकारी 10ः00 बजे के करीब चिकित्सालय में पंहुचे।
👉वही मौके पर सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने मानक के अनुरूप चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था बनाये रखने तथा स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अस्पताल में आने वाली मरीजों एवं तीमारदरों को किसी भी प्रकार की अुसविधा न हो इस बात को गंभीरता से लेना सुनिश्चित करें।

370
12104 views