आज पदमपुर-हनुमानगढ़ मार्ग पर सड़क हादसा
आज पदमपुर-हनुमानगढ़ मार्ग पर सड़क हादसा हो गया,लोक परिवहन बस और बाइक में टक्कर हो गई, हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये ,वही बस में सवार एक महिला यात्री को भी चोटे आई है, बाइक सवार दोनों घायल युवकों को श्रीगंगानगर रैफर करना पड़ा, हैदोनों घायल युवक घमूड़वाली-बींझबायला के निवासी बताएं जा रहे है।