logo

भुरकुंडा पटेल नगर स्थित गायत्री मंदिर के समेत 11 000 हाई टेंशन तार से झुलसी एक बच्ची

भुरकुंडा में पटेल नगर में गायत्री मंदिर के समीप 11000 हाई टेंशन तार से झुलसी विशाखा कुमारी नाम बताया जा रहा है और यह चपरासी क्वार्टर के रहने वाली थी बताया गया कि ये हादसा खेलने के दौरान हुआ बच्ची 11000 तार के करीब जा पहुंची और तार ने अपने चपेट में ले लिया उसके तुरंत बाद बिट्टू सिंह ने तत्पश्चा होशियारी दिखाइ और बच्ची को तार के लपेटे से हटाया ओर बच्ची को अपने गाड़ी से अस्पताल पहुचाया बच्ची अभी गंभीर रूप से घायल है ओर अस्पताल उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है

रिपोर्ट-ओमप्रकाश गुप्ता
रामगढ

0
2413 views