logo

सम्मानित होने पर समाजसेवी शिक्षक अजीत को लोगो ने दी बधाई।

सम्मानित होने पर समाजसेवी शिक्षक अजीत को लोगो ने दी बधाई।
------------------------------------
हिलसा (नालंदा)।हिलसा शहर के मध्य विद्यालय मई में कार्यरत नगर शिक्षक अजीत कुमार सिंह को ज़िला प्रशासन द्वारा सम्मानित किए जाने पर हिलसा के प्रबुद्ध जनों में ख़ुशी व्याप्त है। ज़िला आइकॉन सह समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव, सौरव कुमार, नगर परिषद के मुख्य पार्षद धनंजय कुमार, जितेंद्र कुमार समेत दर्जनों शिक्षकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अजीत की इस उपलब्धि पर बधाई दी है। अपने बधाई संदेश में डा. मानव एवं धनंजय कुमार ने कहा क़ि बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए अपनी पूरी ऊर्जा एवं तन मन धन लगा देने वाले समाजसेवी शिक्षक को मिलने वाला यह उत्कृष्ट सम्मान समस्त नगरवासियों का सम्मान है। यही नहीं अजीत के पुरस्कृत होने से नालंदा ज़िला गौरवान्वित हुआ है। श्री अजीत कुमार सिंह ने यह सम्मान अपने सभी सहयोगियों को समर्पित करते हुए कहा कि हमारे हृदय में बसने वाले मित्रों, समस्त हिलसा वासियों आप सभी के अमूल्य मार्गदर्शन, आशीर्वाद, प्रेरणा एवं प्यार का प्रतिफल है कि 5 सितंबर 2024 शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर जिला प्रशासन, नालंदा के समाहरणालय सभागार में नालंदा जिला में सर्वोत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में उप विकास आयुक्त (डी.डी.सी) श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर के द्वारा पुरस्कृत होने का गौरव प्राप्त हुआ। बताते चलें कि वर्ष 2017 में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नालंदा जिला में विकास समीक्षा यात्रा के दौरान इनके मार्गदर्शन में विद्यालय के बच्चों द्वारा बाल विवाह, दहेज प्रथा एवं नशा के विरुद्ध बेहतरीन नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति के लिए इन्हें पुरस्कृत भी किया जा चुका है। शिक्षा विभाग के मास्टर ट्रेनर श्री सिंह लगातार कई बर्षों से अपनी शैक्षणिक दायित्वों के निर्वहन के साथ अन्य सामाजिक कार्यों, मतदाता जागरूकता अभियान, जल जीवन हरियाली, पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण व प्लास्टिक मुक्त समाज एवं पौधा रोपण के लिए सराहनीय कार्य करते रहे हैं।

30
6343 views