logo

*पदोन्नति पर साफा शाल श्री फल से शिक्षक का बहुमान*

रतलाम जिले के आलोट नगर में विक्रमगढ संकुल में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक लक्ष्मण कटारा का माध्यमिक विद्यालय पिपलिया सिसोदिया में उच्च पद प्रभार पर चयन होने पर संकुल केन्द्र शासकीय हाईस्कूल विक्रमगढ शिक्षक परिवार द्वारा शाल श्रीफल और साफा पहनाकर बहुमान किया गया। बहुमान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिलेश निगम ने लक्ष्मण कटारा की कर्मठ सेवाओं पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संकुल प्राचार्य कोदर सिंह मईडा ने उनके योगदान को प्रस्फुटित किया। संचालनकर्ता प्रमोद व्यास ने जहां कटारा की प्रशासकीय और कार्यालयीन कार्यशैली को उद्धृत किया वही उपस्थित समस्त शिक्षको राकेश परमार कैलाश सोनी हर्षल जांगलवा धर्मराज नागर अरविन्द राठोर दिनेश मीणा विजय सेठिया पप्पू धनगर रविन्द्र सिंह सोलंकी ने बारी बारी से अपने उद्बोधनो में कटारा को उज्जवल भविष्य की कामनाओ की हार्दिक और मंगल शुभकामनाएं प्रेषित की।

113
21460 views