logo

राजस्थान रोडवेज ने सांभर से हरिद्वार वाया जयपुर दिल्ली बस का संचालन पुनः आरंभ

सांभर से हरिद्वार के रूट पर 8 महीने बाद
आज 5 सितंबर 2024 को नई बस BS VI मिलने के बाद फिर से
आज सांभर से हरिद्वार वाया जयपुर दिल्ली का संचालन आरंभ किया है।
फोटो
जयपुर में आज विद्याधर नगर डिपो से नई बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए
महा प्रबंधक वित्त एवं जोनल मैनेजर
जयपुर श्री प्रभु लाल बैरवा
चीफ मैनेजर नागेन्द्र मीणा एवं डिपो का स्टाफ।
Log in for online booking
https://rsrtconline.rajasthan.gov.in

48
26525 views