Aligarh : चंडौस के गांव मै कब्रस्तान और सरकारी जमीन पर दबंगों का अवैध कब्जा नहीं हुई कोई कार्य बही।
योगी आदित्यनाथ सरकार का आदेश हैं की अगर कहीं भी सरकारी जमीन या कब्रस्थान, शमसान ,पर अवैध कब्जा है तो उसे तुरंत खाली कराया जाए,लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोगों ने सरकारी भूमि और कब्रस्तान पर और ग्राम,समाज की भूमि pr अवैध कब्जा कर रखा है बही ग्राम रामपुर शाहपुर मे दबंग लोगों ने सरकारी भूमि पर कब्जा कर लिया हैबही ग्राम पंचायत में यहां पर लोगों ने कई बार इसकी जानकारी ब शिकायत पत्र लिखकर दे दिया है