logo

**रानीगंज मारवाड़ी युवा मंच ने शिक्षक दिवस पर मनाया स्थापना दिवस,जरूरतमंदों को वितरित किए वस्त्र और मिठाइयां**

**रानीगंज मारवाड़ी युवा मंच ने शिक्षक दिवस पर मनाया स्थापना दिवस,जरूरतमंदों को वितरित किए वस्त्र और मिठाइयां**

रानीगंज: शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुवार को रानीगंज मारवाड़ी युवा मंच ने अपने आठवें स्थापना दिवस को बड़े उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन रानीगंज के निजी भवन में किया गया, जहां मंच के सदस्यों ने केक काटकर और एक-दूसरे को बधाई देकर इस दिन को खास बनाया। साथ ही, दुर्गा पूजा और दिवाली को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंदों के बीच वस्त्र और मिठाइयां भी वितरित की गईं।
कार्यक्रम में बसंती देवी स्कूल की शिक्षिका ज्योति गोही,विमल बाजोरिया,संदीप भालोटिया,स्वीटी लोहिया, दीप्ती सराफ, मंच के अध्यक्ष प्रतीक मोर, सचिव अंशु काजोरिया, पूर्व अध्यक्ष श्याम जलान,विनीत खंडेलवाल, आयुष झुनझुनवाला,आदित्य मूंदड़ा समेत कई सदस्य उपस्थित थे।

147
16811 views
1 comment  
  • Syed Muzaffar Ali Hashmi

    Good job bhai