logo

आज, महिलाएं रखेंगे 24 घंटे का अखंडउपवास,अपने पति की लंबी और घर समृद्धि के लिए, आज मनेगा हरितालिका तीज का व्रत..

* संवाददाता: तरुण कुमार सिंह शेखपुरा बरबीघा न्यूज़..
*खबर विस्तार से..
* बरबीघा शेखपुरा सिटी खबर..
* आज यानी 6 सितंबर 2024 को दिन शुक्रवार कोहरितालिका तीज है.इस दिन विवाहित महिलाएं व्रत रखती है और भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा करती है और अपने पति की लंबी आयु और परिवार के लिए सुख समृद्धि का आशीर्वाद लेती है. अखंड सौभाग्य के लिए रखे जाने वाले हरितालिका तीज महापर्व को लेकर महिलाओं ने बाजारों में जमकर खरीदारी की. शहरी के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों के कारण दिनभर बरबीघा शेखपुरा के मुख्य बाजार में जाम की स्थिति बनी रही।
* आपको बताते चले कि आमतौर पर कटरा चौक, चांदनी चौक, vip रोड, बुधौली चौक आम दिन की अपेक्षा गुरुवार को जाम की स्थिति बनी रही। वाहन रगते हुए नजर आए। व्यवहार को देखते हुए बाजार में काफी रौनक देखी गई। पति की सलामती और दीर्घायु के लिए भादो शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाए जाने वाला हरितालिका व्रत जिले में काफी धूमधाम से मनाया जाता है। बताते चले कि विकास की दौड़ में ग्रामीण क्षेत्रों में इस त्यौहार का काफी महत्व है आज लोग भी अपने संस्कारों से जुड़े हुए हैं। पूजा पाठ में इस्तेमाल होने वाले सामग्रियों के मुख्य रूप से फल और प्रतिमा की खूब बिक्री हुई। महंगाई के बावजूद बाजार में जमकर खरीदारी की गई। जिसमें नाशपाती, सेब,अनार,केला, और अमरुद जैसे फलों की खूब खरीदारी की गई। महिलाएं सुबह से 24 घंटे का अखंड उपवास के साथ भगवान शिव माता गौरी और गणेश की पूजा अर्चना शुरू की जाती है। बड़ी संख्या में युक्तियों भी तांबे के बने बर्तन पर बालू भरकर अपने-अपने घर लाती है और उससे ही शिव जी गौरी और गणेश जी की मूर्ति बनाकर भव्य तरीके से पूजा अर्चना करती है.
* बताते चले की इस पर में सोलह सिंगार का महत्व है, हरितालिका तीज के दिन सोलह सिंगार का बहुत ही महत्व होता है. सोलह सिंगार उन वस्तुओं को आकर्षित करता है जो विवाहित महिलाएं आमतौर पर पहनती हैं. जैसे सिंदूर मंगलसूत्र चूड़ी इत्यादि. इसके साथ ही सोलह सिंगार को सुंदरता वैवाहिक आनंद और खुशी का प्रतीक भी माना जाता है. सोलह सिंगार का संबंध है समृद्धि से भी माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार हरियाली तीज मुख्य रूप से देवी पार्वती को समर्पित है. इसलिए उनके साथ 16 आभूषण भी जुड़े हुए हैं. हरितालिका तीज देवी पार्वती और भगवान शिव के बीच के अटूट रिश्तों को ध्यान में रखते हुए मनाया जाता है. दिन सोलह सिंगार करके माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करने वाले और व्रत रखने से विवाहित महिलाओं को अखंड सौभाग्य का वरदान प्राप्त होता है.
👉 हरितालिका तीज, मेरे स्टार न्यूज़ बिहार की सभी मेंबर की तरफ से हरितालिका तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई..
👉 यह अभी पढ़े : आदर्श विद्या भारती में शिक्षक दिवस पर कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए

0
0 views