logo

मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण किए

मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण किए

रोहट क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गाजनगढ़ में मेधावी छात्र छात्राओं पारस पटेल, कविता, निर्मला, खुशी,रवीना,को टैबलेट प्रदान कर सम्मानित किया गया संस्था प्रधान ज्योति कुमारी, अश्विनी कुमार, ने बताया कि फ्री टैबलेट वितरण योजना के तहत टैबलेट वितरण किया गया इस अवसर पर SMC अध्यक्ष मानाराम पटेल, पुर्व अध्यक्ष नेनाराम भूरिया, वार्ड पंच भाना राम पटेल, उदाराम मेघवाल, ढलाराम काग, जीवाराम,भगाराम कड़,व स्कूल स्टाफ सुंदर कंवर विनोद कंवर अश्विनी कुमार मोजुद रहे।

149
8608 views