logo

सिक्किम में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, JCO समेत चार जवानों की मौत।



सिक्किम में बड़ा हादसा हो गया. यहां गुरुवार को सेना का एक वाहन खाई में गिर गया, जिससे भारतीय सेना के चार जवानों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के पेडोंग से सिक्किम के पाकयोंग जिले में सिल्क रूट पर जुलुक जाते वक्त रेनॉक रोंगल स्टेट हाइवे पर दलोपचंद दारा के पास वर्टिकल खाई में लगभग 700 से 800 फीट गहरी खाई में फिसल गई. इस हादसे में जेसीओ समेत चार जवानों की मौत हो गई है.

5
12014 views