logo

अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण शनिवार 7 सितंबर को होगा।

अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण शनिवार 7 सितंबर को होगा।

अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली के रानी खेड़ा रोड़ मुंडका स्थिति नव निर्मित महासभा सभा भवन का लोकार्पण शनिवार 7 सितंबर गणेश चतुर्थी को 12:15 बजे महासभा के पूर्व प्रधान केलाश बरनेला के कर कमलों द्वारा होगा।

महासभा प्रधान रामपाल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा, श्री विश्वकर्मा कोशल विकास बोर्ड राजस्थान के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, महासभा पूर्व प्रधान रविशंकर शर्मा, सभी प्रदेशों के प्रदेशाध्यक्ष, भामाशाह, समाज के प्रबुद्ध एवं विशिष्ट अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।

महामंत्री सांवरमल जांगिड़ ने बताया कि शनिवार 7 सितम्बर को प्रात 9:15 बजे ध्वजारोहण, 10:15 से अतिथियों, भामाशाह का सम्मान एवं उद्बोधन, 12:15 बजे भवन का लोकार्पण एवं निर्माण कार्य में सहयोग करने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान तथा आभार व्यक्त किया जायेगा।2:30 बजे सभी के लिए विश्वकर्मा प्रसादी (भोजन) की व्यवस्था रहेगी। इससे पूर्व शुक्रवार की रात्रि को एक शाम विश्वकर्मा भगवान के नाम भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा ।

महासभा राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश किंजा, मंत्री पुनाराम सायल, संगठन मंत्री राजेन्द्र कुमार जोपिग, शेषाराम जांगिड़, कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप बैगड, पाली जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड़, मंत्री चम्पावत लूंजा, कोषाध्यक्ष विष्णु किंजा, प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य ने महासभा के सभी सदस्यों से अपील की है कि निर्धारित तिथि को दिल्ली जाकर कार्यक्रम की गरीमा बढ़ावे।

34
6102 views