logo

शिक्षक दिवस पर संस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ शिक्षकों का सम्मान


जनपद बलरामपुर के अंतर्गत विशुनीपुर में विनीत शिल्पी जन सेवा समिति द्वारा शिक्षक दिवस के सुअवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे अवधेश पांडेय शिक्षक डी. ए. वी. इंटर कॉलेज बलरामपुर, विशिष्ट अतिथि के रूप मे अमित पांडेय पूर्व अध्यक्ष जिला युवा बार एसोसिएशन बलरामपुर एवं रविन्द्र गुप्ता कमलापुरी सम्मिलित हुए!कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती एवं डॉक्टर राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ! इस कार्यक्रम में जिले के 20 विद्यालयों के अध्यापकों का सम्मान अध्यक्ष विनीत सागर एवं कोषाध्यक्ष शिल्पी जायसवाल द्वारा किया गया, इस विशेष कार्यक्रम में सामाजिक कुरीतियों जैसे बाल-विवाह, दहेज-उत्पीड़न, अंधविश्वास के साथ-साथ बेटी- पढ़ाओ,बेटी- बचाओ, नारी-सशक्तिकरण जैसे अनेक विषयों पर मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए !कार्यक्रम के अंत मे सचिव नीरज पांडे ने केक कटवा कर डॉक्टर राधा कृष्णन जी के जन्मदिवस को यादगार बना दिया!इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रूबी, बेबी, प्रिया सागर, जगन्नाथ, अभय जायसवाल , करन कश्यप सहित जिले के समस्त विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई!

0
1063 views