ग्राम स्यार के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को किया सैनिटाइज
स्यार (अजमेर)। ग्राम स्यार के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को सैनिटाइज किया गया।
राज्य सरकार के आदेशानुसार 18 जनवरी से राज्य के स्कूल पहले की तरह संचालित होंगे। कक्षा 9 व 11वीं कक्षा के लिए प्रातः 9.30 बजे से अपराह्न 3.30 बजे तक व कक्षा 10 वीं व 12 वीं कक्षा के लिए प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक स्कूल संचालित होंगे।
वैसे राज्य में पूरे देश की तरह कोरोना का टीका लग रहा है, लेकिन राज्य सरकार ने छात्र हितों को देखते हुए सभी लोगों से मास्क व सोशल डिस्टेन्स बनाये रखने का आग्रह किया है।