logo

पार्षद अमरजीत और पार्षद के जीहुजूरी करने वाले गुर्गोओं ने गांव में घुसकर गांव वालों से की मारपीट और जान से मारने की धमकी, ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल, पार्षद के विरुद्ध जिला बदर करने की उठी मांग, ग्रामीणों ने कलेक्टर व एसपी कार्यालय का किया घेराव।

गुंडा प्रवृत्ति के अमरजीत पार्षद और नकाबपोशों के द्वारा मारपीट करने की धमकी देकर आसपास के क्षेत्र में फैलाया जा रहा दहशत का माहौल, चोरों के विरुद्ध कार्यवाही करने में लड़खड़ा रहे संबंधित कुसमुंडा थाना प्रभारी के कलम बने है मुखदर्शक,,

एक कर्मचारी भागीरथी नामक व्यक्ति के साथ पूर्व वर्ष में ताबड़तोड़ मारपीट करते हुए मूर्छित अवस्था में छोड़कर आरोपी घटनास्थल से हुए थे फरार..


कुसमुंडा–कोरबा/ जिला कोरबा कुसमुंडा छेत्र के पार्षद अमरजीत सिंह और उसके नकाबपोश गुर्गों के द्वारा एसईसीएल कुसमुंडा खदान के भीतर गुंडागर्दी करने का वीडियो क्लिप सोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। यही नहीं स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कल रात्रि लगभग 09.30 बजे अमरजीत और उसके नकाबपोश गुंडे खदान में प्रवेश किया नीलकंठ कंपनी में बनी मोटरसाइकिल स्टैंड रखने की जगह पर आकर अमरजीत ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। जिसकी कुछ झलक वीडियो क्लिप में देखी गई।

उल्लेखनीय है कि कुसमुंडा पार्षद अमरजीत एक गुंडा प्रवृत्ति का व्यक्ति है,अमरजीत ने पूर्व और वर्तमान में कई अपराध किए है जिसकी कई थाने व चौकियों में अपराध पंजीबद्ध है। साथ ही उनके सहयोगी अमीन मेमन, मिथलेश शाह एवं अन्य नकापोश व्यक्तियों के द्वारा कुसमुंडा खदान के भीतर गुंडागर्दी करते हुए देखी गई है। आसपास के कुछ ग्रामीणों को रुपए पैसे का लालच देकर तथा शराब पिलवाकर और कुछ किसानों व अपने जीहुजूरी करने वाले गुर्गों के साथ मिलकर संगठित होकर कुसमुंडा खदान और स्थानीय ग्रामों में जा जाकर अमरजीत गुंडागर्दी कर रहा अन्यथा करवा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि एसईसीएल कुसमुंडा खदान में लगी हुई एसईसीएल की गाड़ियों से डीजल की चोरी कर अमरजीत के डीजल टैंकर वाहन में डीजल डालते व तस्करी करते हुए त्रिपुरा बटालियन के जवानों ने रंगे हाथ पकड़ा था। जिसकी रिपोर्ट कुसमुंडा थाने में दर्ज करवाई गई थी परंतु आज उक्त दिनांक तक कुसमुंडा थाना प्रभारी के द्वारा इस मामले को लेकर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि कुसमुंडा थाना प्रभारी कहीं ना कहीं चोरों को संरक्षण दे रही है।

इसी प्रकार संबंधित कुसमुंडा थाने में अमरजीत के विरुद्ध क्षेत्र के संबंधित व्यक्तियों तथा कर्मचारियों के द्वारा बार बार शिकायत करने बावजूद कुसमुंडा थाना प्रभारी के द्वारा किसी भी प्रकार कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही और न ही कोई कार्यवाही आज तक की गई। प्रशासन में बैठे अधिकारियों के द्वारा आरोपी अमरजीत सिंह, अमीन मेमन, मिथलेश शाह अन्य के विरुद्ध कार्यवाही नही करने की स्थिति में कही न कही पुलिस प्रशासन भी आरोपी अमरजीत का बीच बचाव करते हुए जीहुजूरी करने में लगी हुई है,जो की एक सवाल चिन्ह बनकर लोगों के मन में बनी हुई है।

बता दें कि मां सर्वमंगला श्रम सेवा भूविस्थापित कामगार संगठन और छत्तीसगढ़िया क्रांतिसेना से जुड़े अधिकारियों व सदस्यों ने एक साथ एकत्रित होकर अन्य राज्य से आकर बसे गुंडा अमरजीत के विरुद्ध रोड शो करते हुए आरोपी को जिला बदर करने की मांग व मारपीट किए गए स्थानीय ग्रामीणों को न्याय दिलवाने का मोर्चा खोला गया है। इसी तार्यतम्य में आज गुंडागिरी में संलिप्त अमरजीत और पुलिस प्रशासन के कार्यशेलियों पर सवाल उठाते हुए तथा नकाबपोशों के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए आक्रोश ग्रामीणों ने जिला कोरबा के घंटाघर से कोशाबाड़ी होते हुए कलेक्टर, एसपी कार्यालय का घेराव करते हुए अमरजीत और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार कर अन्यथा जिला बदर करने की नारेबाजी करते हुए आक्रोश व्यक्त किया गया। पुलिस के द्वारा संबंधित आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही करने की बात कही गई है।

1347
22347 views