logo

विधानसभा चुनाव के लिए 12 सितम्बर तक जमा करा सकते नामांकन: रिटर्निंग अधिकारी प्रतीक हुड्डा -नामांकन के पहले दिन टोहाना विधानसभा के लिए निर्दलीय प्रत्याशी ने किया नामांकन


टोहाना, 5 सितम्बर। हरियाणा विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होने के साथ पहले दिन एक निर्दलीय प्रत्याशी ने टोहाना विधानसभा के लिए नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम प्रतीक हुड्डा को जमा करवाया। रिटर्निंग अधिकारी ने उम्मीदवार को शपथ दिलाई व उम्मीदवार से नामांकन पत्र प्राप्त किया।
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने बताया कि टोहाना विधानसभा के लिए नामांकन प्रक्रिया वीरवार से शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि नामांकन के पहले दिन एक निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र कुमार ने टोहाना विधानसभा के लिए नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी तरीके से संचालित करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि नामांकन 5 सितम्बर से 12 सितम्बर तक प्रत्येक कार्यदिवस में प्रात: 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक लघु सचिवालय के कमरा नंबर 2 मे दर्ज करवाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी व 16 सितंबर को नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए पांच अक्टूबर को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।

11
2740 views