logo

राजकीय प्राथमिक पाठशाला खारीवाड़ा में मनाया शिक्षक दिवस

*राजकीय प्राथमिक पाठशाला खारीवाड़ा मे शिक्षक दिवस पर हुई प्रश्नोतरी प्रतियोगिता।*
अपनी भारतीय परंपरा में एक गुरु एक शिक्षक का स्थान सर्वोपरि होता है।ये सनातन में आदिकाल से चिन्हित है।
इसी परंपरा में आज शिक्षक दिवस पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला खारीवाड़ा में प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे विद्यार्थियों ने बेहद ही उत्साह से भाग लिया ,और अपने समस्त शिक्षकों के प्रति अपना सम्मान और आभार व्यक्त किया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने शिक्षकों से संबंधित,उनकी शिक्षा नीतियों संबधित विभिन्न प्रश्नों का उत्तर दिया। अपने ज्ञान और बुद्धि का प्रदर्शन करते हुए विद्यार्थियों ने अद्भुत प्रयास किए।इस प्रतियोगिता के विजेताओं को अध्यापको की तरफ से ईनाम दिए गए। इस प्रतियोगिता ने विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच एक मजबूत स्नेह का बंधन बनाने में मदद की और शिक्षकों के महत्व को समझने के लिए प्रेरित किया।
प्रतियोगिता अवसर पर विद्धार्थियों को करते हुए विद्यालय प्रभारी कैलाश चंद ने कहा कि शिक्षक दीपक के समान होते हैं, जिसका अर्थ है कि शिक्षक भी ज्ञान के प्रकाश को फैलाने का काम करते हैं, जैसे कि दीपक अंधकार को दूर करने के लिए प्रकाश फैलाता है।
अंत मे इस अवसर पर बच्चों को शिक्षक दिवस के महत्व के बारे जानकारी देते मास्टर राजेश उन्हाणी ने कहा कि शिक्षक हमें ज्ञान और शिक्षा के माध्यम से अज्ञानता और अंधकार को दूर करने में मदद करते हैं। वे हमें सही रास्ते पर चलने के लिए मार्गदर्शन करते हैं और हमारे भविष्य को उज्ज्वल बनाने में मदद करते हैं।
शिक्षक दिवस के इस आयोजन पर पाठशाला के सभी बच्चे व शकुंता ,गंगा देवी, बीना देवी, प्रवीण आदि उपस्थित रहे।

13
370 views