logo

कानपुर प्रेस क्लब में शिक्षक दिवस पर पत्रकारों को मिला गुरुओं का मार्गदर्शन



जनजागरणसंदेश-श्याम गौड़

कानपुर: शिक्षक दिवस के अवसर पर कानपुर प्रेस क्लब में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पत्रकारिता के क्षेत्र में अहम योगदान देने वाले गुरुओं का सम्मान किया गया। इस समारोह में विभिन्न पत्रकारिता संस्थानों के अनुभवी शिक्षकों ने भाग लिया और अपने शिष्यों को पत्रकारिता के मूल्यों और वर्तमान समय की चुनौतियों पर मार्गदर्शन दिया।
*पत्रकारिता में प्रगति के लिए जरूरी हैं ये चीजें*

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने पत्रकारिता की सुचिता, पवित्रता और ईमानदारी पर जोर देते हुए कहा कि समाज की बेहतर समझ पत्रकारिता को निखारने में सहायक होती है। डॉ. रमेश चिंतक ने पुस्तकों से दोस्ती की सलाह देते हुए कहा कि जितना अधिक पढ़ेंगे, उतनी ही ज्यादा पत्रकारिता में प्रगति करेंगे। वहीं, डॉ. रमेश वर्मा ने कर्मठता और ईमानदारी से अपने कार्य को करने पर बल दिया, जिससे समाज में पत्रकारों का सम्मान बना रहेगा।
इस अवसर पर लोकेश शुक्ला, विवेक द्विवेदी, अरुण मिश्रा, नरेंद्र शर्मा, धीरज शर्मा, और सत्येंद्र चौहान का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार आलोक पाण्डेय द्वारा किया गया। गुरुओं ने इस अवसर पर कहा कि आज की पत्रकारिता को सुधार की आवश्यकता है, और यह तभी संभव है जब पत्रकारिता निष्पक्ष, पारदर्शी और सत्य पर केंद्रित हो।कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सरस वाजपेई ने सभी गुरुओं का आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि उनके सुझावों और मार्गदर्शन पर प्रेस क्लब पूरी तरह अमल करेगा

51
4447 views